शनिवार, 18 जून 2016

ऐसा हो समाज का नेता

#ऐसा_हो_समाज_का_नेता

पेट में जिसके दाँत नहीं हो , 
उल्‍टी-सीधी कोई बात नहीं हो,
 सच्चा और सरल हो,
 ना हो कोई अभिनेता, 
ऐसा हो समाज का नेता।

सबका मान- सम्मान करे, 
नहीं किसी का अपमान करे, 
ईमानदारी की बूटी खाकर ,
बने सभी का चहेता,
ऐसा हो समाज का नेता।

लक्ष्य एक उत्थान समाज का,
अनुभव लेवे राज काज का,
दृढ़ प्रतिज्ञ हो लक्ष्य के प्रति,
मजलूमों के दुःख हर लेता,
ऐसा हो समाज का नेता।
*********

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें