मेरे नयनों में सपनों का महल तेरे लिए है,
प्रेम का यह खिलता हुआ कमल तेरे लिए है ,
हृदय में जन्मे हैं कुछ भावः कोमल से,
मेरा हर शब्द , गीत व गजल तेरे लिए है।
हृदयवाटिका का प्रेम पाटल तेरे लिए है,
मन का ये रक्तिम पुष्प दल तेरे लिए है,
हृदय को हर घडी तेरे दर्शन की आस रहती है,
मन में कुछ ऐसा ही उद्वेग आजकल तेरे लिए है।
मुख पर ये अवसाद का बादल तेरे लिए है,
मन आज अधिकाधिक चंचल तेरे लिए है,
बिन तेरे जीवन की कल्पना अब व्यर्थ है,
मूढ़ हृदय मेरा सनम ,पागल तेरे लिए है।
प्रेम का यह खिलता हुआ कमल तेरे लिए है ,
हृदय में जन्मे हैं कुछ भावः कोमल से,
मेरा हर शब्द , गीत व गजल तेरे लिए है।
हृदयवाटिका का प्रेम पाटल तेरे लिए है,
मन का ये रक्तिम पुष्प दल तेरे लिए है,
हृदय को हर घडी तेरे दर्शन की आस रहती है,
मन में कुछ ऐसा ही उद्वेग आजकल तेरे लिए है।
मुख पर ये अवसाद का बादल तेरे लिए है,
मन आज अधिकाधिक चंचल तेरे लिए है,
बिन तेरे जीवन की कल्पना अब व्यर्थ है,
मूढ़ हृदय मेरा सनम ,पागल तेरे लिए है।